श्रमिक कार्ड के लिए घर बैठे कैसे आवेदन करें।अब अपने मोबाइल के द्वारा ही श्रमिक कार्ड बनाए। फ्री में श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं।

दोस्तों अगर आप भी अपना श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते हो । तो आप को यहां पर बताया गया है कि अब आप घर बैठे अपने मोबाइल और अपने लैपटॉप से ही श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें अब आप को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही सब काम अपने हाथों से कर सकते हो। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया अब जारी कर दी है। अब आपको किसी और के द्वारा बनवाने की जरूरत नहीं है। अब आप अब खुद ही अपना श्रमिक कार्ड मजदूर कार्ड घर बैठे बना सकते हो।आप को किस प्रकार से अपना श्रमिक कार्ड बनाना है। नीचे आपको पूरी जानकारी दी गई है। आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे तक जानकारी पढ़ने नहीं होगी। अगर आपने जानकारी पूरी पढ़ ली तो आप बहुत आसानी से घर बैठे अपना श्रमिक कार्ड बना सकते हो।

क्यों जरूरी है श्रमिक कार्ड

श्रमिक कार्ड भी एक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई आईडी है। इसके द्वारा आपको यूपी सरकार द्वारा मिलने वाली कई योजनाएं प्राप्त होती है। अगर आपके पास श्रमिक कार्ड है तो आपको कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। योजनाओं की लिस्ट नीचे दी गई है जिसके बारे में आप नीचे पढ़ ले।

श्रमिक कार्ड के मिलने वाले फायदे

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड सभी मजदूरों करने वाले गरीब परिवारों के लिए बनाया गया था। जो परिवार अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ा नहीं सकते। जिनके पास रहने के लिए छत नहीं है यानी कि वे आर्थिक रूप से काफी गरीब है तो उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड यानी जिसे की मजदूर कार्ड के नाम से भी सब लोग जानते होंगे इसके काफी लाभ है।

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे? यहाँ क्लिक करे 

श्रमिक-कार्ड के फायदे 2021: यहाँ क्लिक करे 

इन 17 सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है श्रमिक मजदूर वर्ग के लोग

  1. मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना
  2. शिशु हितलाभ योजना
  3. निर्माण कामगार बालिका मदद योजना
  4. निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
  5. मातृत्व हितलाभ योजना
  6. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  7. कौशल विकास तकनीकी योजना
  8. आवासीय विद्यालय योजना
  9. सोर ऊर्जा सहायता योजना
  10. चिकित्सा सुविधा योजना
  11. कन्या विवाह योजना
  12. आवास सहायता योजना
  13. गंभीर बीमारी सहायता योजना
  14. अक्षमता पेंशन योजना
  15. पेंशन सहायता योजना
  16. निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना
  17. निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना

 

श्रमिक पंजीकरण के लाभ

  • कन्या विवाह योजना के तहत दो बेटियों की शादी पर 55 -55 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी |
  • मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत कक्षा 5 से 7 तक 4 हज़ार रूपये ,कक्षा 8 में 5 हज़ार रूपये ,कक्षा 9 व दस में 5 हज़ार रूपये ,कक्षा 11 व 12 में 8 हज़ार रूपये ,स्नातक ,से ऊपर इंजीनियरिंग या डिग्री की पढाई करने पर 11 हज़ार रूपये से 22 हज़ार रूपये तक दिए जायेगे |
  • बी ए के स्टूडेंट्स  को 13 से 15 हज़ार रूपये और ऍम ए के स्टूडेंट्स को 15 से 17 हज़ार रूपये |
  • मातृत्व हितलाभ योजना के अंतर्गत पंजीकरण महिलाओ को 12 हज़ार रूपये और शिशु लाभ हेतु लड़का होने पर 10 हज़ार रूपये और लड़की होने पर 12 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
  • आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए 1 लाख रूपये तथा भवन मरम्मत के लिए 15 हज़ार रूपये दिए जायेगे |
  • इन सभी योजनाओ का लाभ श्रमिक पंजीकरण करवा कर और श्रमिक कार्ड बनवाने  के बाद मजदूर लोग उठा सकते है|

 

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज।

श्रमिक कार्ड में आवेदन करने के लिए आपके पास आपका फोटो, पासबुक, आधार कार्ड और एक स्वप्रमाणित घोषणा पत्र होना चाहिए। स्वप्रमाणित घोषणा पत्र नीचे दिया गया है। आप वहां से डाउनलोड कर ले।

1004e48e 1aee 45aa 9d32 dafdd6efa9fb श्रमिक कार्ड के लिए घर बैठे कैसे आवेदन करें।अब अपने मोबाइल के द्वारा ही श्रमिक कार्ड बनाए। फ्री में श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं।

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए नीचे आपको एक लिंक दी गई है। आपको उस पर क्लिक कर देना होगा। लिंक पर क्लिक करने से पहले आप नीचे तक पूरी जानकारी पढ़े नीचे तक पूरी जानकारी पढ़ने के बाद आप अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकते हो।अगर आपने नीचे तक पूरी जानकारी नहीं पड़ी है तो आप आवेदन नहीं कर पाओगे।

 

Link:- http://upbocw.in/

 

ऊपर दी गई लिंक के अनुसार जैसे आप उस पर क्लिक करोगे। तो क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड पंजीकरण करने के लिए दिया गया है।आपके सामने जैसी पेज ओपन हो जाएगा। तो वहां पर आपको एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आपके सामने किस प्रकार का पेज नजर आएगा नीचे दिखाया गया है।

a461ebb4 9aa6 467a 8db5 a0966bdb4b5e श्रमिक कार्ड के लिए घर बैठे कैसे आवेदन करें।अब अपने मोबाइल के द्वारा ही श्रमिक कार्ड बनाए। फ्री में श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं।

तो आपके सामने इस प्रकार का एक पेज ओपन हो जाएगा जैसे कि ऊपर चित्र में दिखाया गया है।अब आपको चित्र में दिखाए गए पेज् के अनुसार एक ऑप्शन नजर आएगा। श्रमिक आपको श्रमिक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा। जो भी ऊपर मुख्यपृष्ठ मेनू में दिखाई दे रहा है।आप जैसे इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज और ओपन हो जाएगा। नीचे आपको चित्र में पूरी जानकारी दिखाई गई।

c02cdf25 e2e7 4d1a b7f5 0ba89dfdfe41 श्रमिक कार्ड के लिए घर बैठे कैसे आवेदन करें।अब अपने मोबाइल के द्वारा ही श्रमिक कार्ड बनाए। फ्री में श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं।

ऊपर चित्र में आपको साफ दिखाई दे रहा होगा आपको नंबर 1 पहले श्रमिक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा जैसे आप सभी वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे। तो आपके सामने एक साइड बार खुलकर नजर आ जाएगी जैसे कि दिखाई दे रहा है।

2 नंबर दो पर आपको जहां पर लिखा है श्रमिक पंजीकरण / संशोधन आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा। जैसे आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे। तो आपके मोबाइल की आपके लैपटॉप में एक और नया पेज ओपन हो जाएगा। जैसे कि नीचे चित्र में आपको दिखाया गया है। वहां पर आपको कुछ जानकारी दी गई आपको जानकारी भर लेनी होगी।

0a08d22b 82f8 4a0f abfc 62a041566c08 श्रमिक कार्ड के लिए घर बैठे कैसे आवेदन करें।अब अपने मोबाइल के द्वारा ही श्रमिक कार्ड बनाए। फ्री में श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं।

तो आपके सामने इस प्रकार का एक नया पेज और ओपन हो जाएगा जैसे कि ऊपर चित्र में दिखाया गया है यहां पर आपको कुछ जानकारी भेज देनी होगी

  1. सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर भरना होगा
  2. उसके बाद आपको अपने मंडल को चुनना होगा जो आपका मंडल हो
  3.  फिर आपको अपने जनपद को चुनना होगा यानी कि आपका जॉन सा भी जिला है वह आपको वहां पर चुनना होगा
  4. उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर को घेर लेना होगा मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा तो आपको अपना सही वाला मोबाइल नंबर  भरना होगा
  5. फिर आपको आवेदन/ संशोधन करें वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा

1d113513 c377 42c7 a34e 8c17e9ae72bf श्रमिक कार्ड के लिए घर बैठे कैसे आवेदन करें।अब अपने मोबाइल के द्वारा ही श्रमिक कार्ड बनाए। फ्री में श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं।

c8522030 d8d4 43f3 b041 41dcd27ac447 श्रमिक कार्ड के लिए घर बैठे कैसे आवेदन करें।अब अपने मोबाइल के द्वारा ही श्रमिक कार्ड बनाए। फ्री में श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं।

 जब ऊपर वाली जानकारी भर लोगे तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी डाल कर देना होगा। जैसे आपको ओटीपी गिरने के बाद सबमिट करोगे। तो आपके पास एक फॉर्म खुलकर नजर आ जाएगा। आपको फोर्म् में कुछ जानकारी दी गई होगी आपको सभी जानकारी भर लेनी होगी। जिस पर भी स्टार बना हुआ होगा आपको वह जानकारी अवश्य भरनी होगी और फोर्म् कैसा आएगा नीचे दिखाए गए हैं आपको सारे फॉर्म भरने होंगे।

तो आप फॉर्म फिल कर लेने होंगे सारा फॉर्म फिल करने के बाद आपके सामने एक नया फोन आएगा।  जैसे कि ऊपर दिखाया गया है

  1.  यहां पर आपको पहले ऑप्शन में अपने फोटो को अपलोड करना होगा। फोटो का साइज करे100 KB से कम होना चाहिए
  2. दूसरा ऑप्शन में आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा जो भी आपका आधार कार्ड आपको है उसे डाउनलोड करना होगा
  3. तीसरे ऑप्शन में आपको अपने बैंक पास बुक की फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी
  4. स्व घोषणा प्रमाण पत्र  आपको करना होगा। जो आपको ऊपर दिया गया है आपको वह भरकर यहां पर अपलोड कर देना होगा ऊपर दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर ले।

 ऊपर वाली जानकारी भरने के बाद आपको नीचे फॉर्म दिया गया होगा आपको उस फॉर्म भर देना होगा फॉर्म भरने के बाद आपको नीचे एक जोड़े का ऑप्शन नजर आएगा आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

अगर आप किसी 1 साल के लिए एक बनवाना चाहोगे तो आपको ₹20 पे करने पड़ेंगे जो आप अपने डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड किसी भी माध्यम से पे कर सकते हो।

983e4e76 4efe 4ad3 958a 182930944339 श्रमिक कार्ड के लिए घर बैठे कैसे आवेदन करें।अब अपने मोबाइल के द्वारा ही श्रमिक कार्ड बनाए। फ्री में श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं।

आप अपनी 20रु पे 1 ईयर के पे करके और पूरे फार्म को भरकर जैसे आप जोड़ वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे। तो आपका रजिस्ट्रेशन सबमिट हो जाएगा और आपको श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन सक्सेसफुल हो जाने पर एक प्रिंट आउट आपके सामने खुलकर नजर आ जाएगा इस प्रकार आप अपना श्रमिक कार्ड के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हो।

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे? यहाँ क्लिक करे 

श्रमिक-कार्ड के फायदे 2021: यहाँ क्लिक करे