ई-श्रम कार्ड मे फोटो कैसे बदलें | E Shram Card Correction, Photo, name, Adress

E Shram Card 2023 –आपने भी अपना ही श्रम कार्ड बनवाया है और आप से ही  e-Shram Card बनवाते समय गलती हो गई है और आप उसमें संशोधन करना चाहते हैं तो अब आप अपनी ही E Shram Card Online Correction  करना सकते हो या अपने इस कार्ड में अपना फोटो चेंज करना चाहते हो तो अब आप अपना फोटो भी चेंज कर सकते हो कैसे आप अपने घर बैठे अपने श्रम कार्ड में फोटो और अपने नाम पता एड्रेस को चेंज करें नीचे आपको पूरी जानकारी बतलाई गई है और स्टेप बाय स्टेप जानकारी देख करके अपनी  e-Shram Card में करेक्शन कर पाओगे।

क्या है ई-श्रम कार्ड ?

ई-श्रम पोर्टल के द्वारा देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का नेशनल डेटाबेस तैयार किया जाएगा। ई श्रम पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने मे सहायता होगी। क्योंकि ई श्रम पोर्टल के माध्यम से देश के 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। ई-श्रम पोर्टल के द्वारा मजदूर, रेहड़ी, पटरी वालों के साथ ही घरेलू कामगारों को जोड़ा जाएगा। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले श्रमिकों को 12 अंकों का ई-श्रम कार्ड प्रदान किया जाएगा। जो पूरे देश मे मान्य होगा और e shram card के द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली की तरह की योजनाओ का लाभ श्रमिको प्रदान किया जाएगा।

ई-श्रम कार्ड मे ऑनलाइन सुधार कैसे करे ?

-1. ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करे

अपने e-Shram Card Online Correction करने के लिए आपको अपने फोन या कंप्युटर मे सबसे पहले आपको ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट eshram.gov.in को ओपन कर लेना है। आप इस लिंक पर क्लिक करके ही सीधे ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते है।

-2. Already Register ? Update के बटन पर क्लिक करे 

ई-श्रम पोर्टल को ओपन करने के बाद आपको Register On e-Shram के नीचे ही Already Register? Update के बटन पर क्लिक करना है।

E Shram Card me sudhar kaise kare

-3. अपने आधार कार्ड मे रजिस्टर मोबाईल नंबर दर्ज करे

अब आपको अपने आधार कार्ड मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को दर्ज करना है। पास ही दिख रहे केप्चा कोड को भरने के बाद EPFO और ESIC को सिलेक्ट करने के बाद Send OTP के ऊपर क्लिक करना है।

-4. रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करे

आपके आधार कार्ड मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।

-5. अपना आधार कार्ड नंबर डाले

अब आपको अपने आधार कार्ड के नंबर डालने के बाद। मैं eSHRAM पोर्टल के तहत पंजीकरण कपे नियम और शर्तों से सहमत हूँ । पर टिक करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।

e-Shram Portal
स्टेप-6. एक बार फिर ओटीपी दर्ज करे

आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर फिर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी को दर्ज करने के बाद Validate के ऊपर क्लिक करना है।

e shram card me online sudhar kaise kare
स्टेप-7. Update Profile के ऊपर क्लिक करे

अपने ई-श्रम कार्ड मे Personal Information, Address, Education & Income, Bank Account Details, Occupation & Skills की डिटेल्स को चेंज करने के लिए आपको Update Profile के ऊपर क्लिक करना है।

e shram card profile update
स्टेप-8. अपने ई-श्रम कार्ड मे करेक्शन करने के लिए ऑप्शन को चुने

अब आपको यहाँ पर ई-श्रम कार्ड मे करेक्शन करने के सभी ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। अगर आपको अपनी Personal Information मे किसी तरह का कोई सुधार करना है। तो आपको Personal Information के ऊपर क्लिक करना है। और आपको जिसमे भी करेक्शन करना है। ऑनलाइन करेक्शन करने के बाद Update के ऊपर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आप अपने ई-श्रम कार्ड मे ऑनलाइन करेक्शन करने के बाद। ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

E Shram Card Online Correction से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर ( FAQ )
ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। आप ई-श्रम पोर्टल पर जाकर आसानी से अपना ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन अपने फोन से डाउनलोड कर सकते है।

क्या हम ई-श्रम कार्ड मे ऑनलाइन सुधार कर सकते है ?

जी हाँ हम अपने ई-श्रम कार्ड का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद। वापिस ई-श्रम कार्ड मे ऑनलाइन करेक्शन कर सकते है।

ई-श्रम कार्ड कौन-कौन बनवा सकते है ?

ई-श्रम कार्ड सभी महिला व पुरुष बनवा सकते है। जो मजदूर वर्ग की श्रेणी मे आते है।

ई – श्रम कार्ड बनवाने के लिए आयु – सीमा कितनी है ?

ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 59 वर्ष रखी गई है।

अगर आपको हमारी E Shram Card Online Correction की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। आपके ई-श्रम कार्ड को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है। आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Important Links of CSC NDUW e-Shram Card

 eShram registration Click here
Update Profile Click here
Update e-KYC Click here
 eShram Registration CSC Click here
 eShram Dashboard Click here
 vPdf guide for CSC’s English Click here
e Shram Card Donload Click here
Sarkari Yojana 2023-23 यहाँ देखे 
E shram card संशोधन  Click Here
E shram card फोटो बदले  Click Here

Leave a Comment