Digilocker Account Kaise Banaye: यदि आप डिजिटल लॉकर पर अकाउंट बनाना चाहते हो तो किस तरीके से आप डिजिलॉकर पर अकाउंट बना सकते हैं और डिजिलॉकर क्या है और यह किस तरीके से काम करता है इसमें आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है सरकार द्वारा जारी किया गया यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके अंदर आप अपने सभी सरकारी दस्तावेजों को लगा सकते हैं और यह सभी दस्तावेज़ आपकी सरकार द्वारा वेरीफाई होंगे जो कि आपकी जरूरत पड़ने पर कहीं भी आप उन्हें दिखा सकते हो जो कि हर जगह मान्य होंगे,
आपको डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाने के लिए अपने पास आधार नंबर, पैन कार्ड या आपके मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी उससे आप आसानी से अपने मोबाइल से ही डिजिलॉकर अकाउंट बना सकते हो और अपने सभी डॉक्यूमेंट को वहां पर सेव करके रख सकते हो.
जब हमें कही बाहर जाना हो और ऐसे में documents जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस साथ ले जाना पड़े तो इन्हे अपने बटुए में रखते है। लेकिन कही ये हमसे खो गया या भीड़भाड़ जगह में इसे कोई निकाल लिया तो हमें काफी दिक्कत हो सकता है।
यदि आप चाहते हो कि हम अपने ओरिजिनल दस्तावेज को अपने साथ ना ले जाए और आपको कहीं आवश्यकता पड़ने पर आप अपने सभी दस्तावेज को दिखा सके तो इसके लिए डीसी नौकरी की शुरुआत की गई है अब आप अपने टीवी लॉक करके अंदर सभी आधार कार्ड, मार्कशीट और सभी जरूरी दस्तावेज को सेव करके रख सकते हैं ताकि आपको जरूरत पड़ने पर आप वहां से उन्हें प्रिंट आउट करके दे सकते हैं आप उन्हें वहां पर दिखा सकते हैं.
Digilocker Account Kaise Banaye – Highlights
Name of the App | Digi Locker App |
Name of the Article | Digilocker Account Kaise Banaye |
Type of Article | Latest Update |
Who Can Use This App? | All India Citizens Can Use This App. |
Subject of Article? | Digilocker Account Kaise Banaye? |
Mode | Online |
Charges | NIL |
Downloading Format? | Digital Format. |
Step By Step Process of Digilocker Account Kaise Banaye? | Please Read the Article Completely. |
लेकिन अब डिजिलॉकर से ये 100% possible है। चलिए आपको digilocker क्या है और digilocker account kaise banaye इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है डीजी लॉकर पर डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करते हैं? डीजी लॉकर पर कौन कौन से दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं? डीजी लॉकर पर दस्तावेज सुरक्षित कैसे रह सकते हैं? डीजी लॉकर के पासवर्ड कैसे चेंज करें? डिजी लॉकर से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में दी जा रही है। अतः अंत तक इस लेख में बने रहें। महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
What is Digilocker Account | डिजिलॉकर खाता क्या है?
डिजिलॉकर एक भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक प्लेटफार्म है जिसके अंदर आप सभी को आपके सभी दस्तावेज दिए गए होते हैं जो कि आप ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड होते हैं उड़िया एक साथ सुरक्षित प्लेटफार्म है जो कि आप अपने मोबाइल से भी एक्सेस कर सकते हैं, इसके माध्यम से आप अपने डिजिटल डॉक्यूमेंट का उपयोग करके आप उन्हें प्रिंट आउट निकाल करके कहीं पर भी आप उन्हें दिखा सकते हैं और यह डॉक्यूमेंट आपकी हर जगह माननीय होंगे.
डिजिलॉकर एकाउंट का उद्देश्य
आप सोच रहे होंगे कि डिजिलॉकर की शुरुआत करने का क्या उद्देश्य है आप सभी को बता दे आप सभी अपने ओरिजिनल दस्तावेज बाग में रख करके लेकर जाती और अचानक यदि खो जाते हैं या फट जाते हैं तो आपको काफी दिक्कत होती थी इसी को देखते हुए सरकार ने डिजिलॉकर की शुरुआत की गई है जिसके अंदर आप अपने सभी डॉक्यूमेंट को रख सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर आप उन्हें दिखा सकते हैं आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को अपने साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
Digilocker account make Benifits
- Digilocker account में डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़ेगा
- यदि आपके डॉक्यूमेंट लॉकर में पड़े हैं तो आपको भी कहीं पर भी साथ ले जाने की जरूरत नहीं है |
- आपको जहां कहीं भी काम पड़ता है आप वहां पर ऑनलाइन डिजिटल लॉकर से अपने डॉक्यूमेंट जिस काम के लिए चाहिए वहां पर दे सकते हैं|
- यदि आपका कोई डॉक्यूमेंट गुम हो जाता है तभी आपके पास आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहेंगे|
- डिजिटल लॉकर में आप के डाक्यूमेंट्स सिक्योर रहेंगे
- डिजिटल लॉकर में आपके अपने दस्तावेज सिर्फ आप ही इस्तेमाल करोगे |कोई भी आपके डॉक्यूमेंट को यूज नहीं कर सकता है|
डिजी लॉकर ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं | How to create account on digi locker App
इस डिजिटल बटुए में अपना डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए आपको अकाउंट बनाना जरुरी है। ये भी बहुत सिंपल प्रोसेस है। चलिए
- सबसे पहले digilocker app को ओपन कीजिये। फिर नीचे SIGN UP पर Tap करें। या वेबसाइट पर भी जा सकते हो digilocker.gov.in
- अब अपना मोबाइल नंबर देना है। इसमें अभी जो आपके पास नंबर हो उसे भरे, क्योंकि OTP से वेरीफाई करना है। नम्बर नीचे Continue पर Tap कर दें।
- मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड यानि OTP आया होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरे। फिर नीचे verify के ऑप्शन पर Tap कीजिये।
- OTP वेरीफाई होने के बाद आपको username & पासवर्ड बनाना है। किसी को digilocker ka password kaise banaye इसमें परेशानी हो सकता है। इसलिए इसका example भी आपको बता देते है।इसके लिए username जैसे – abc123# और पासवर्ड – 123qwt$ कुछ इस तरह बनाये। इसे कॉपी में नोट जरूर करके रखें। इसके बाद नीचे SIGNUP पर Tap कीजिये।
Congratulation ! आपने सफलतापूर्वक digilocker में account बना लिया है। अब इसके सभी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए आधार नंबर से लिंक करना है। चलिए बताते है कि digilocker से aadhaar number link कैसे करे।
digilocker me aadhaar number link कैसे करे।
इसमें अकाउंट बना लेने के बाद डिजिलॉकर का डैशबोर्ड यानि होमपेज ओपन हो जायेगा। अब इससे आधार नंबर लिंक करने के लिए डैशबोर्ड में ISSUED DOCUMENTS के ऑप्शन करें।
- अगले स्टेप में सबसे नीचे Link Your Aadhaar का विकल्प मिलेगा। आगे CLICK HERE के ऑप्शन पर Tap कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
- अब अपना आधार कार्ड निकालकर पास में रखें। यहाँ निर्धारित बॉक्स में ध्यानपूर्वक आधार नंबर भरे। फिर नीचे Continue पर Tap करके आगे बढ़ जाएँ।
- आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर फिर एक वेरिफिकेशन कोड यानि OTP आया होगा। मैसेज बॉक्स ओपन कीजिये। फिर OTP को निर्धारित बॉक्स में भरकर Continue पर Tap करें।
- अब OTP वेरीफाई होने के बाद digilocker से आधार नंबर लिंक हो जायेगा। इसका confirmation आप अपने प्रोफाइल में चेक कर सकते है। इस तरह आपका डिजिलॉकर अकाउंट फाइल स्टोर करने के लिए तैयार है।
- चलिए जानते है कि हम digilocker में documents, certificates & जरुरी दस्तावेज कैसे अपलोड करे। इसके लिए आपको पहले क्या करना पड़ेगा।
DigiLocker Kaise Use Kare
DigiLocker पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका अकाउंट तैयार है। अब आप DigiLocker पर अपने सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है। आप जितने भी डॉक्यूमेंट अपलोड करना चाहते है, उन सभी को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में स्कैन कर ले या फोटो ले लीजिये, फिर DigiLocker Me Document Kaise Upload Kare यह जानने के लिए आगे बताये गए चरणों का पालन करें।
- Upload Document:- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए सबसे पहले एप्प को ओपन कीजिये और फिर डैशबोर्ड पर लेफ्ट साइड में दिख रहे ‘Upload Document’ के विकल्प पर क्लिक करे।
- Documents & My Certificates:- यहां आपको दो फोल्डर ‘Documents & My Certificates’ पहले से मिलेंगे। अगर आप अपना मनचाहा फोल्डर बनाना चाहते है तो वह भी बना सकते है, अन्यथा Upload के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
- Select Files:– उस फ़ाइल का चयन करें जिसे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से अपलोड करना चाहते है और ओपन पर क्लिक करें। आप Multiple Files का चयन भी कर सकते है। आपके द्वारा अपलोड की गई ये फ़ाइलें अब अपलोड किए गए Document Section में उपलब्ध हों जाएँगी।
निष्कर्ष (Conclusion)
तो इस तरह आप समझ गए होंगे कि हम digilocker account / id kaise banaye, इसमें रजिस्टर करके documents & certificates upload कैसे करे। इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में बताया गया है।
फिर इससे related किसी तरह की परेशानी हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे। आपके सवालों का जवाब बहुत जल्दी देने की कोशिश करूँगा।
Digilocker Account Kaise Banaye importants links
Digilocker | Link Active |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK |
OFFICIAL App download | CLICK |
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL | CLICK |