आयुष्मान कार्ड के फायदे | आयुष्मान कार्ड से क्या लाभ मिलता है?

आयुष्मान कार्ड के फायदे: देश में कुछ ऐसे करोड़ गरीब लोग जिनके पास बीमारी की अवस्था में इलाज करवाने तक के लिए पैसे नहीं होते। ऐसे में महंगे उपचार की बात को कौन कहेगा। और ऐसे गरीब परिवारों में बड़ी संख्या है जो महंगाई के दौरान उपचार न करा पाने की हालत में अपनी जान गवा बैठते हैं। और इस योजना के तहत गरीबों को महंगे उपचारों का दंश झेलना पड़े इसके लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर आई है, भारत सरकार  आयुष्मान द्वारा सभी गरीब परिवारों को 5 लाख तक का फ्री इलाज करने का उपदेश दिया गया है। आप सभी भी इस योजना का फायदा उठाएं।

बता दे की लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड क्या गया है जिसके माध्यम से वह सभी आयुष्मान भारत योजना के निर्धारित किसी भी बीमारी से ग्रसित सरकारी अथवा निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाने में समक्ष है। आज इस लिंक द्वारा हम आपको आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले अन्य नाम के विषय में जानकारी देने वाले हैं:

20230816 130400 आयुष्मान कार्ड के फायदे | आयुष्मान कार्ड से क्या लाभ मिलता है?

आयुष्मान कार्ड क्या है? (what is Ayushmann card)

दोस्तों, आपको बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक अप्रैल, 2018 को आयुष्मान भारत योजना (Ayushmann bharat Yojana-ABY) का शुभारंभ किया। यह एक स्वास्थ्य योजना है। इसका क्रियान्वयन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (ministry of health and family welfare) द्वारा किया जा रहा है।

नमस्कार दोस्तों, हम आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 अप्रैल 2018 आयुष्मान भारत योजना शुरू किया गया था। यह एक स्वास्थ्य योजना है। इस योजना की सहायता से आप सभी स्वस्थ एवं कल्याण मंत्रालय द्वारा किए जा रहे फायदों का लाभ उठा सकते हैं

Ayushmann bharat Yojana  –

योजना का नाम आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2023
लाभार्थी देश के गरीब नागरिक
लाभ 5 लाख बीमा
कब शुरू की गई 14 अप्रैल 2018
वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in

आयुष्मान कार्ड के फायदे क्या क्या हैं?

दोस्तों, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से केंद्र सरकार ने गरीब, निर्धन, वंचित वर्ग के लोगों तक कई प्रकार के लाभ पहुंचाए हैं। ये इस प्रकार से हैं-

  • इस योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का मुक्त इलाज किया जाता है।
  • इसके तहत 1,393 प्रोसीजर शामिल किए गए हैं। इनमें ट्रीटमेंट पर आई लागत, रूम चार्जेज, डाक्टर की फीस, आपरेशन थिएटर, आईसीयू, डायग्नोस्टिक सर्विस, सर्जन के चार्ज आदि सभी कुछ शामिल है।
  • इसके अंतर्गत 1354 हेल्प पैकेज (health package) शामिल किए गए हैं। कोरोनरी बाइपास सर्जरी, घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी जैसे उपचार 15 से 20 प्रतिशत सस्ती दर पर प्रदान किए जाते हैं।
  • केवल आधार कार्ड, वोटर आईडी अथवा राशन कार्ड के जरिए पहचान साबित की जाती है।
  • तीन दिन का प्री हास्पिटलाइजेशन का खर्च एवं इसके बाद 15 दिन तक का दवाओं एवं डायग्नोस्टिक का खर्च।
  • किसी भी सरकारी एवं निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा।
  • लाभार्थियों को कैश लेस हास्पिटलाइजेशन एवं पेपर लैस क्लेम की सुविधा।
  • इसमें किसी तरह की उम्र, परिवार के आकार एवं जेंडर संबंधी बाध्यता नहीं है।
यहाँ भी देखे👉   बीकॉम प्रथम सेमेस्टर परिणाम 2023 गौहाटी विश्वविद्यालय (लिंक), जीयू पोर्टल परिणाम:- B.com 1st Semester Result,जारी (जल्दी यहां से डाउनलोड करें.)

आयुष्मान भारत के तहत रजिस्ट्रेशन की पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक हो।
  • परिवार की पहचान गरीब एवं सुविधा से वंचित यानी बीपीएल (BPL) धारक के रूप में हुई हो।
  • इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का घर न हो।
  • आवेदक ने केंद्र सरकार की किसी भी आवासीय योजना के तहत कोई लाभ न लिया हो।
  • अलबत्ता, सरकार अब इस योजना का दायरा बढ़ाए जाने पर विचार कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।

आयुष्मान भारत के तहत कवर उपचारों की सूची-

आपको बता देते हैं कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत कौन कौन सी प्रमुख बीमारियों के उपचार को शामिल किया गया है। ये इस प्रकार से हैं-

  • डबल वाॅल्व रिप्लेसमेंट
  • प्रोस्टेट कैंसर
  • कोरोनरी एबीजी
  • कैरोटाइज एंजियोप्लास्टी विद स्टंट
  • स्कल बेस्ड सर्जरी
  • अंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
  • पल्मोनरी वाल्स रिप्लेसमेंट
  • लारिंगोफारिनगेक्टोमी
  • टिश्यू एक्सपेंडर (जलने के केसेज में)

किस प्रकार के उपचार को इस योजना से बाहर रखा गया है

दोस्तों, इस प्रकार के कई उपचार हैं, जिन्हें इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया है। आइए, अब आपको बताते हैं कि यह कौन कौन से उपचार हैं-

  • ड्रग रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम (rehabilitation program)
  • ओपीडी के खर्चे (OPD expenses)
  • आर्गन ट्रांसप्लांट (organ transplant)
  • कास्मेटिक प्रोसीजर (cosmetic procedures)
  • फर्टिलिटी से जुड़े प्रोसीजर (procedures related to fertility)
यहाँ भी देखे👉   बी एससी प्रथम सेमेस्टर परिणाम 2023 ऑनलाइन:-यहां बी एससी पार्ट 1 का रिजल्ट नाम के अनुसार देखें.dkstu

अभी तक 17 करोड़ से भी अधिक कार्ड जारी किए जा चुके 

दोस्तों, आपको बता दें कि अभी तक देश भर में 17 करोड़, 35 लाख, 71 हजार, 234 आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (pmjay) की वेबसाइट (website) पर 27 दिसंबर, 2023 तक दर्ज आंकड़ों के अनुसार है। इनमें 11.60 करोड़ कार्ड पीएम जन आरोग्य योजना के कार्ड जारी किए गए हैं, जबकि 5.85 स्टेट कार्ड शामिल हैं।

Ayushmann bharat Yojana से जुड़ी खास बातें-

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से भी अधिक परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • आप अपने मोबाइल नंबर से लाॅगिन (login) कर पता कर सकते हैं कि आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल है अथवा नहीं।

आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी कौन हैं? 

दोस्तों, आपको बता दें कि आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को दो श्रेणी में रखा गया है। शहरी एवं ग्रामीण (urban and rural)। पहले आपको बता दें कि शहरी क्षेत्रों में गोल्डन कार्ड के लाभार्थी कौन कौन हो सकते हैं-

शहरी क्षेत्रों के लाभार्थी

शहरी क्षेत्रों के इन 11 कैटेगरी के लोगाें को इस योजना में बतौर लाभार्थी शामिल किया गया है-

  • कूड़ा बीनने वाले
  • स्ट्रीट वेंडर/हाकर
  • भिखारी
  • घरेलू कामगार
  • निर्माण कामगार/प्लंबर/मेसन/ मजदूर/पेंटर/वेल्डर/सिक्योरिटी गार्ड/कुली
  • ट्रांसपोर्ट श्रमिक/ड्राइवर/कंडक्टर/हेल्पर/रिक्शा चालक/ बैलगाड़ी चालक
  • स्वीपर/सफाईकर्मी/माली
  • वाशर मैन/चौकीदार
  • घर से ही काम करने वाले कारीगर/हस्तकला कारीगर/टेलर
  • दुकान का वर्कर/छोटे उद्यमों में चपरासी/ हेल्पर/ डिलीवरी असिस्टेंट/ अटेंडेंट/वेटर/
  • इलेक्ट्रीशियन/मैकेनिक/असेंबलर/ रिपेयर वर्कर

ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी

अब आते हैं योजना के ग्रामीण (rural) लाभार्थियों पर। दोस्तों, आपको बता दें कि सरकार ने D1 से लेकर D7 तक कैटेगरी (category) निर्धारित करके ग्रामीण लाभार्थियों की पात्रता तय की है, जो किस इस प्रकार से हैं-

  • जिसके पास कच्ची छतों एवं दीवारों वाला एक कमरा हो।
  • किसी परिवार के अक्षम सदस्य
  • ऐसे परिवार जहां 16 साल की उम्र से लेकर 59 की उम्र तक का कोई वयस्क नागरिक न हो।
  • ऐसे परिवार, जिनके यहां 16 से लेकर 59 की उम्र का कोई पुरुष सदस्य नहीं।
  • भूमिहीन परिवार, जिनकी आय मासिक कैजुअल श्रम के जरिए आती है।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति परिवार।
यहाँ भी देखे👉   Agra University Admit Card 2022-23 Download UG PG 1st 2nd 3rd Year Admit Card MAIN

लाभार्थियों को किस आधार पर योजना में शामिल किया गया है?

दोस्तों, आपको बता दें कि आयुष्मान भारत में लाभार्थियों को सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना यानी (socio, economic and caste census)-2011 के आधार पर योजना में शामिल किया गया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना (RSBY) के ऐसे लाभार्थियों को भी इसमें शामिल किया गया है, जो SECC-2011 के डाटाबेस (database) में कवर नहीं किए गए हैं।

आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें-

साथियों, अब हम आपको बताते हैं कि यदि आप आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं एवं आयुष्मान कार्ड डाउनलोड (Ayushmann card download) करना चाहते हैं तो आप कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह स्टेप्स फाॅलो करने होंगे-

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आफिशियल वेबसाइट https://connect.csc.gov.in/ पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट जा सकते हैं।
  • यहां login करने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी एवं पासवर्ड (password) डालना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज (new page) खुल जाएगा। आपको यहां आधार नंबर डालकर next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज (next page) पर आपको अपने अंगूठे का निशान वेरिफाई (verify) करना होगा।
  • इतना करने के पश्चात अप्रूव्ड बैनिफिशियरी (approved beneficiary) के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • यहां आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड (approved golden card) की लिस्ट दिखेगी।
  • आप इस लिस्ट में अपना नाम सर्च (search) करें।
  • नाम दिखने पर कंफर्म प्रिंट आप्शन (confirm print option) पर क्लिक करें।
  • अब आपको सीएससी वाॅलेट दिखेगा। इसमें आपको अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • पिन (pin) डालकर होम पेज (home page) पर जाएं।
  • अब आपको लाभार्थी के नाम से डाउनलोड (download) का आप्शन दिखेगा।
  • डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक (click) करके आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगकार्ड का इस्तेमाल कर चुके लोगों के परिवारों से पूछा जा सकता है। लोग कैंसर, बाईपास सर्जरी जैसे महंगे इलाज वे इस कार्ड की वजह से करा पा रहे हैं।

Leave a Comment